#Etah
उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की जिला कारागार में मौत
जिला बिजनौर थाना व कस्बा बरसी कीरतपुर निवासी जितेंद्र उर्फ चीखू (40) पुत्र सत्यवीर सिंह को गाजियाबाद में अपहरण कर हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी
20 नवंबर 2019 को आगरा जेल से जिला कारागार एटा भेज गया था
रात 10 बजे सीने में तेज दर्द हुआ, जिला जेल चिकित्सक ने दवाएं दी लेकिन आराम नहीं मिलने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई
जेल अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि कैदी के सीने में सोमवार की देररात अचानक तेज दर्द हुआ था। उसको जिला अस्पताल भेजा गया और उसकी मौत हो गई
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं, परिजनों को सूचना दे दी गई है