जलवायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओं पर चर्चा।

आज दिनांक 18.03.2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ कबीर प्राकट्य स्थल, नई बस्ती, लहरतारा, वाराणसी से कार्यक्रम अधिकारी “डॉ पारिजात सौरभ” के मार्गदर्शन में किया गया।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी “डॉ पारिजात सौरभ” के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा व्यायाम करके की गई, उसके पश्चात स्वयंसेवकों ने चाय बिस्कुट की व्यवस्था कर मिलजुल कर जलपान किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सर्वप्रथम मंदिर परिसर के पास स्थित मैदान को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयत्न किया स्वयंसेवको ने मैदान को अच्छी तरह से साफ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार स्वयंसेवकों ने भोजन बनाने की तैयारी की।
स्वयंसेवकों ने भोजन के लिए आवश्यक पानी के लिए परिसर स्थित हैंडपंप का उपयोग करना चाहा, परंतु उसमें पानी ही नहीं मिला। यह आज के चर्चा के विषय “जलवायु परिवर्तन” का ही परिणाम है, जिस पानी को हम स्वयंसेवकों ने बीते हुए कल में मुफ्त उपयोग किया। आज उसी पानी के लिए, पानी की बोतल की कीमत, परिवहन खर्च, श्रम और समय देना पड़ा। उतनी ही पानी के लिए ₹90 पानी खर्च ₹20 परिवहन खर्च श्रम और समय लगा। पानी लाने के उपरांत स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पूर्वक भोजन बनाया। वह गुरुजनों को देने के उपरांत मिलजुल कर भोजन किया।तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने अपना-अपना थाली धोकर, रख दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम अधिकारी “डॉ पारिजात सौरभ” स्वयं सेवकों के साथ “जलवायु परिवर्तन” के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होन स्वयंसेवकों को जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली हानियों के बारे में बताया कि जलवायु परिवर्तन के ही कारण भुमि के जल स्तर दिन प दिन नीचे जा रहा है। वर्षा भी पहले कि अपेक्षा कम हो गई है और लोग भी निरंतर भूमि के जल का दोहन करते जा रहे हैं।
शिविर के अगले सत्र में कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में परिसर के बाहर रैली के मध्यम से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संदेश से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया।