वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘51वीं0 राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता- 2023

वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘51वीं0 राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता- 2023

आज दिनांक 17.03.2023 दिन शुक्रवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब के प्रांगण में 51वीं0 सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल के तीसरे दिन का प्रतियोगिता हुआ।

इस प्रतियोगिता के अतिथि डा0 प्रज्ञा शुक्ला (स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ), श्री शशिकान्त श्रीवास्तव, (ए0बी0एस0ए0), श्री निभा नाथ पाण्डेय ( ज्येष्ठ प्रमुख ब्लाक आराजी लाइन्स वाराणसी), व श्री महेन्द्र सिंह पटेल (ब्लाकप्रमुख, आराजी लाइन्स, वाराणसी) रहे।

आज खेले गये मैच की टीम नाम व स्कोर इस प्रकार है-
छत्तीसगढ ने को महाराष्ट्र 22/14 से,
तमिलनाडु ने गुजरात को 19/3 से,
चंडीगढ ने कर्नाटक को 17/08 से,
आंध्र प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 19/13 से
झारखंड ने दमन द्वीप को 11/1 से,
केरल ने पाण्डुचेरी को 16/14 से,
जम्मू और कश्मीर ने लक्षद्वीप को 12/11 से,
बिहार ने उत्तराखंड को 16/2 स,े
राजस्थान ने त्रिपुरा को 21/09 से पराजित किया।

खेल के दौरान डाॅ0 आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव हैण्डबाॅल संघ, उ0प्र0), श्री शम्स तबरेज ‘शम्पू‘ (सचिव हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री के0के0 पाण्डेय (संयुक्त सचित हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्री अमित पाण्डेय (अध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्रीमती उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री संतोष पाण्डेय (उपाध्यक्ष) श्री राधेकान्त शुक्लब (कोषाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री प्रखर शुक्ल (अध्यक्ष, तकनीकी समिति, हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री अनुप पटेल (अध्यक्ष, कार्यकारी समिति हैण्डबाॅल संघ वाराणसी, सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी मण्डल व जिला अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय ने दी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks