एडीएम प्रशासन ने विद्युत कर्मियों, अभियंताओं की कतिपय मांगों को लेकर हड़ताल को दृष्टिगत की बड़ी कार्यवाही….

एटा, 17 मार्च 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन आलोक कुमार ने विद्युत कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल को दृष्टिगत जनपद के विभिन्न विद्युत उप केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। एडीएम ने तहसील जलेसर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पाया कि एसएसओ दाताराम विद्युत उप केन्द्र सकीट, एसएसओ अजय औद्योगिक आस्थान, एसएसओ अवधेश जलेसर टाउन, पुष्पेन्द्र लाईनमैन जलेसर टाउन, रामरतन लाईनमैन आईटीआई जलेसर अपनी ड्यूटी से गायब थे।
एडीएम प्रशासन ने ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिले एसएसओ, लाईनमैन को विद्युत आपूर्ति में बाधा डालने, अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित न होने के संबंध में नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया कि वह तत्काल अपनी तैनाती स्थल पर ड्यूटी करना सुनिश्चित करें, अन्यथ की स्थिति में एसएसओ, लाईनमैन की सेवा तत्काल समाप्त करते हुए कड़ी विधिक कार्यवाही की जााएगी।