नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य वाराणसी की बेसिक स्कूलों की 101 कई महिलाओं शिक्षकों व शिक्षामित्रों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महिला दिवस के उपलक्ष्य में सनत कुमार सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के संयुक्त तत्वावधान में बीआरसी केसरीपुर में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाराणसी के बेसिक स्कूलों के 121 महिला शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी डॉ रक्षिता सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र जी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र का उत्थान नारी शक्ति का सम्मान के विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। पूनम मौर्या ने कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए सरकार प्रयासरत है और महिलाओं के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। रक्षिता सिंह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रदीप मिश्र ने कहा नारी सदैव सर्वोच्च स्थान रहा है जिसे कायम रखना है।
कार्यक्रम में ब्लॉक की प्रदेश स्तर पर ख्यातिलब्ध शिक्षिका छवि अग्रवाल को जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने हेतु खंड शिक्षाधिकारी द्वारा अंगवस्त्रम एवं मेडल और मोमेंटो प्रदान कर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गईं।