
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के तत्वाधान में एकडारा चौक पर नगर इकाई गठन को लेकर आम छात्रों के बीच एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती ने किया।
मौके पर अभाविप बिहार के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश कुमार भारती ने कहा कि अमूमन आम छात्र को जब भी महाविद्यालय कैंपस में समस्याओं का सामना करना पड़ता है तू सर्वप्रथम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अग्रणी भूमिका निभाते हुए उनके समस्याओं का समाधान रचनात्मक तथा आंदोलन आत्मक तरीके से करती है इसीलिए बीच-बीच में संगठन के द्वारा आम छात्रों की बैठक आहूत की जाती है ताकि उनके समस्याओं से रूबरू होकर स्थानीय स्तर पर संगठन के कार्य पद्धति को बृहद प्रारूप दिया जा सके
छात्र नेता सूरज बर्नवाल ने कहा कि इस प्रकार के बैठे थे अधिक से अधिक छात्र विद्यार्थी संगठन से जुड़ेंगे तथा संगठन में और मजबूती प्रदान किया जाएगा आगामी अट्ठारह मार्च को एक बृहद बैठक का आयोजन स्थानीय गायत्री ज्ञान मंदिर झाझा में किया गया है जिसके आवाहन के लिए विभिन्न स्थानों पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है.. साथ ही संगठन के आगामी योजनाओं को लेकर इकाई पुनर्गठन की भी योजना बनाई गई है
समाजसेवी प्रवीण कुमार सूर्य ने कहा कि समाज में बढ़ते कुरीतियों को रोकने के लिए हम सब युवा तरुणाई अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र छात्र संगठन है जो सदैव छात्र हित समाज हित व राष्ट्र हित के लिए कार्य करती आ रही है।
मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य अंकुश कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, नीतीश कुशवाहा, बाल्मीकि कुशवाहा ,अवधेश कुशवाहा, शशिकांत कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा ,राकेश कुशवाहा, सुजीत कुशवाहा ,शिव बालक, पासवान ,विवेक पासवान, सूरज कुमार ,शक्ति कुमार, दयानंद कुशवाहा, सनीदेव कुमार ,कुंदन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।