– वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘51वीं0 राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता- 2023

आज दिनांक 16.03.2023 दिन गुरूवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब के प्रांगण में 51वीं0 सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल के दूसरे दिन का प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता के अतिथि श्री अम्बरीश सिंह ‘‘भोला‘‘ (हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल प्रभारी सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी), श्री विनोद कुमार (ब्लाकप्रमुख, हरहुआ, वाराणसी) व पूनम सिंह (युवा प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग) रहे।
आज खेले गये मैच की टीम नाम व स्कोर इस प्रकार है-
राजस्थान ने पाण्डूचेरी को 25/10 से,
मणिपुर ने उत्तराखंड को 22/4 से,
बिहार ने आसाम को 20/11 से,
उडी़शा ने दिल्ली को 18/4 से
उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 16/8 से,
पंजाब ने आंध्र प्रदेश को 22/7 से,
लक्ष्यद्वीप ने ओडिशा को 11/10 से,
त्रिपुरा ने केरल को 15/7 स,े
भारतीय रेल ने छत्तीसगढ़ को 28/11 से पराजित किया।
खेल के दौरान डाॅ0 आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव हैण्डबाॅल संघ, उ0प्र0), श्री शम्स तबरेज ‘शम्पू‘ (सचिव हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री के0के0 पाण्डेय (संयुक्त सचित हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्री अमित पाण्डेय (अध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्रीमती उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री संतोष पाण्डेय (उपाध्यक्ष) श्री राधेकान्त शुक्लब (कोषाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री प्रखर शुक्ल (अध्यक्ष, तकनीकी समिति, हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री अनुप पटेल (अध्यक्ष, कार्यकारी समिति हैण्डबाॅल संघ वाराणसी, सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी मण्डल व जिला अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय ने दी।