
बेची गई जमीन के पैसे न मिलने पर की गई हत्या: तीन गिरफ्तार।
कासगंज,थाना सहावर के गांव मोहन गढ़ में दो दिन पूर्व मिली अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सहावर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में एस ओ जी टीम और थाना सहावर पुलिस के संयुक्त प्रयास से दो दिन के अन्दर हत्या का राज फाश हो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम जवाहरी थाना मिरहची जनपद एटा के वादी हरिओम ने थाना सहावर को सूचना दी कि मैं और मेरे पिता श्री निवास सहावर क्षेत्रांतर्गत अपने अस्थाई निवास ग्राम फरीदपुर में थे तभी नैपाल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मौजपुर , बल्लभगढ़ हरियाणा ,साहब सिंह पुत्र अमर सिंह ,व केहरी सिंह पुत्र मलखान सहाय निवासी ग्राम गंगपुर थाना सहावर , कासगंज , व दो अज्ञात लोग आये और मेरे पिता श्री निवास वह रामजी लाल को पंचायत व खेती बाड़ी की कह कर स्प्रैन्डर मोटरसाइकिल पर ले गया आधे रास्ते में उन्होंने जबरदस्ती बाइक से उतार दिया और मेरे पिता को ले गए और १३ मार्च को मेरे पिता का शव ग्राम बंजारा स्थित नहर के किनारे पड़ा मिला जिस पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुअसं ७९/२०२३ पर धारा ३०२ /२०१/३४ में पंजीकृत किया।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित और अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे मौके पर पहुंच गए और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सहावर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व एस ओ जी की टीम गठित की गई जिसके संयुक्त प्रयास से मुखबिर की खास सूचना पर नैपाल सिंह पुत्र खिच्चू सिंह निवासी ग्राम मौजपुर थाना छायसा फरीदाबाद हरियाणा २.ब्रजेश पुत्र चक्रपाल ३.चक्र पाल पुत्र सिया राम निवासी खंगार नगर थाना सहावर कासगंज को गिरफ्तार कर लिया , कड़ाई से पूछताछ के बाद नेपाल खटीक ने पुलिस को बताया कि करीब १८ वर्ष पूर्व ४३ बीघा जमीन गांव फरीदपुर में जाटव समाज से खरीदी थी यह जमीन ०३ वर्ष पूर्व श्रीनिवास पुत्र होला सिंह निवासी ग्राम जवाहरी थाना मिरहची एटा को बेच दी जिसके बदले १० लाख नकद और बाकी शेष ७० लाख का चैक दे दिया था और बाकी १७लाख बाद में देने को कहा, मैंने विश्वास में श्री निवास को बैनामा कर दिया , लेकिन ७० लाख रुपए का चैक , खाते में पैसा न होने के कारण चैक बाउंस हो गया , और मेरे द्वारा बार बार पैसा मांगने पर भी श्री निवास पैसे नहीं दे रहा था और मेरे खेत पर ट्यूबवेल की कोठरी बना ली और बार बार मांगने पर भी मेरी रकम नहीं दे रहा था जिसपर मैंने योजना बना कर अपने दोस्तों के साथ मिलकर श्री निवास की हत्या कर दी और चक्र पाल की ईको कार में डाल कर शव को नहर के किनारे फैंक दिया। और पास में ही स्प्रेन्डर बाइक डाल दी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला क़त्ल डंडा और ईको कार न.यू पी ८७ एस ०५१३ बरामद कर ली । पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी सहावर अनिल कुमार और उनकी टीम तथा एस ओ जी प्रभारी , निरीक्षक अनूप कुमार भारतीय और उनकी टीम शामिल रहे।
डॉ विनय शौनक कासगंज।