कोरोना संक्रमित की मौत के 15 घंटे बाद भी नहीं चेता प्रशासन
एटा में एक और कोरोना संक्रमित की मौत मृतकों की संख्या हुई 10
एटा जनपद में कोरोना संक्रमित की मौत के बढ़ते क्रम में आज एक और वृद्ध की मौत हो गई उसकी मौत के बाद जनपद में मृतकों की संख्या 10 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि बीती शाम एटा के जीटी रोड कोतवाली नगर के पास हाथी गेट के बराबर निवासी एक 62 वर्षीय श्रीकृष्ण नामक वृद्ध की संक्रमित होने के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के परिजनों की व उसके परिजनों की हिस्ट्री आने व जाने वालों की हिस्ट्री पता कर। बीते दिन संक्रमित के परिजन स्वयं क्वॉरेंटाइन सेंटर जाकर क्वॉरेंटाइन हो गए । वृद्ध की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।
मृतक का शव सैफई मेडिकल कॉलेज से आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा।