रक्तदान से बेहतर प्लेटलेट्स दान- विश्वजीत काशीद

रक्तदान से बेहतर प्लेटलेट्स दान- विश्वजीत काशीद

आज दिनांक 14 मार्च 2023 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना व छात्र कल्याण संकाय के संयुक्त तत्वाधान में प्लेटलेट्स दान एवं रक्तदान विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वय व छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो.के.के.सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्लोबल प्लेटलेट्स डोनेशन भारत के ब्रांड एंबेसडर विश्वजीत काशीद थे,उन्होंने अपने वक्तव्य में प्लेटलेट्स दान एवं रक्तदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा अपने वक्तव्य में प्लेटलेट्स दान के सबसे बड़े फायदे को बताते हुए कहा कि प्लेटलेट्स दान करने से कैंसर व हार्टअटैक रोग की संभावना बहुत कम हो जाती है मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि रक्तदान से ज्यादा कारगर प्लेटलेट्स दान है जिसके विषय में हम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है इस दान से एक रोगी की जान बचा कर स्वस्थ किया जा सकता है उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से इस भ्रम को भी तोड़ दिया कि प्लेटलेट्स दान से व्यक्ति कमजोर होता है इस अवसर पर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. के.के. सिंह ने किया।प्रो. सिंह ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि भारत प्लेटलेट्स जागरूकता के संबंध में भारत के ब्रांड अंबेसडर विश्वजीत काशीद जैसे महान विभूति दान के विषय में हम सभी लोगों को जागरूक कर रहे हैं इस अवसर पर चीफ प्राक्टर प्रो. अमिता सिंह व प्रो शेफाली वर्मा ठकराल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ पारिजात सौरव, डॉ नीरज धनकड़ और डा.उर्जस्विता सिंह, डॉ सतीश कुशवाहा,डॉ हंसराज डॉ ध्यानेंद्र मिश्र,डॉ.अनिल कुमार डॉ विजेंद्र कुमार,डॉ रमेश सहित कार्यक्रम में काफी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. धनंजय कुमार शर्मा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनुकूल चंद्र राय ने किया। इस कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छात्र कल्याण संकाय के संयुक्त तत्वाधान में प्लेटलेट्स दान एवं रक्तदान के विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी।यह रैली विश्वविद्यालय परिसर प्रशासनिक भवन के सामने से निकल कर गेट नंबर 2 व गेट नंबर 1 से होते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष में संपन्न हुआ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks