
थाना डिलारी क्षेत्र में उस बक्त हड़कंप मच गया जब एक ही गांव से दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये थाना डिलारी क्षेत्र के गांव धारूपुर फाजलपुर मैं 9 जुलाई को 23 लोगों का सैंपल लिया गया था रविवार को आई रिपोर्ट में इनमें से दो बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें से एक महिला है और एक पुरुष है 2 बुजुर्गों के पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया धारूपुर फजलपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग कृषि कार्य करता है जबकि दूसरी 62 वर्षीय महिला किसान की पड़ोसी है रविवार सुबह करीब 8:00 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों बुजुर्गों को मुरादाबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है इसके बाद गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है एसडीएम ठाकुरद्वारा सहित थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने गांव का निरीक्षण कर सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की है इस दौरान करीब 50 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं सीएचसी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों से किसी भी कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया है जबकि सीएचसी प्रभारी ने बताया कि धारूपुर फाजलपुर में पाए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में लगभग 50 लोग संपर्क में आए हैं सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। उधर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ढकिया में भी एक मामला रविवार को देर शाम करीब 9:00 बजे एक महिला के कोरोनापॉजिटिव होने की जानकारी से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने नगर पंचायत ढकिया को सील करने के बाद महिला को मुरादाबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में डिलारी की नगर पंचायत ढकिया की 58 वर्षीय महिला कोरोनापॉजिटिव की 9 जुलाई को सैम्पलिंग की गई थी रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने पॉजिटिव महिला को मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भेजा