
एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा बदनीयत के चलते गाड़ी में रखे कंपनी के रुपए चोरी कर लेने की घटना में वांछित शातिर ड्राइवर एवं उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार, चोरी के 2,27,000 रूपए बरामद।
घटना –
दिनांक 04.02.2023 को वादी श्री विजय कुमार सैनी पुत्र रामरतन सैनी निवासी शमसाबाद, फर्रुखाबाद द्वारा थाना कोतवाली देहात एटा पर सूचना दी गई कि उनकी कंपनी के ड्राइवर ने बदनियत से अपनी पत्नी के साथ मिलकर गाड़ी में रखे कंपनी के 33 लाख रुपये चोरी कर लिए हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात एटा पर मुअस- 44/23 धारा 379, 406, 411, 120बी भादंवि बनाम अवधेश कुमार साहिल कुल 8 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी –
दिनांक 12.03.2023 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में वांछित चल रही एक महिला सहित दो अभियुक्तों को मारहरा तिराहा कासगंज रोड से चोरी के 2,27,000 रूपयों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
1 . अभियुक्त थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांत्रतर्गत चित्रगुप्त कॉलोनी का रहने वाला है एवं विगत 4 वर्ष से शमसाबाद, फर्रुखाबाद में स्थित शंख छाप तंबाकू की कम्पनी में अपनी मैक्स पिकअप गाड़ी माल ढुलाई हेतु लगा रखी थी और खुद उसी गाड़ी पर ड्राइविंग का कार्य करता था।
2 . अभियुक्त द्वारा विगत 04 वर्षों में माल ढुलाई के साथ साथ कंपनी के रुपयों का भी आदान प्रदान कई बार किया गया था।
3 . इसी कारण वह कंपनी के मालिक का विश्वास पात्र भी बन गया था।
4 .दिनांक 20.12.2022 को वादी द्वारा अभियुक्त एवं कम्पनी के एक अन्य कर्मचारी साक्षी कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह को कंपनी के थैले में एक पैकेट में 30 लाख रुपए रख कर दिए और गाड़ी से 100 पैकेट तंबाकू के फिरोजाबाद डिलिवरी कर पेमेंट लेकर पूरी रकम को नोएडा देने के लिए कहा।
5 . इतनी रकम देखकर अभियुक्त के मन में लालच आ गया और फोन पर बात कर अपनी पत्नी एवं 06 अन्य साथियों के साथ रुपयों को चोरी करने की योजना बनाई।
6 .फिरोजाबाद डिलीवरी करने के उपरांत वह अपने साथी कर्मचारी साक्षी उपरोक्त को खाना खाने के बहाने रास्ते में उतार कर छोड़कर सारे रुपए लेकर भाग गया।
7 . चोरी के रुपयों के साथ अभियुक्त वापस अपने घर आया और कुछ रुपए अपनी पत्नी को देकर गाड़ी को अपने घर के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़कर अपने अन्य साथियों के पास चला गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता –
1 . अवधेश शर्मा उर्फ मिन्टू पुत्र गिरधपाल शर्मा निवासी चित्रगुप्त कॉलोनी थाना कोतवाली नगर एटा
2 . अभियुक्त अवधेश शर्मा की पत्नी
बरामदगी –
1 . 2,27,000 रुपये
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- प्र0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह
- उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार
- है0का0 समय सिंह
- का0 दिलीप कुमार
- म0का0 अदिति चैधरी