कनफेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न।

कनफेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न।


वाराणसी 13 मार्च 2023 ।कन्फेशन आफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सातवें अधिवेशन में 11-13 मार्च तक वाराणसी के होटल प्लाजा इन परेड कोठी में संपन्न हुआ। उक्त अधिवेशन में पूरे देश के 18 राज्यों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ज्ञातव्य है कि सी एफ टी यु आई भारतवर्ष में संगठित व असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और मजदूरों के हितों के लिए संघर्षरत गैर राजनीतिक एक अग्रणी संस्था है।जो आई टी यू सी से संबद्ध है। आयोजित अधिवेशन में पर्यवेक्षक के रुप में बेल्जियम से श्री ब्रूनो ,श्री जे रांन एवं कुमारी फेंसिना मौजूद रहे ।दो दिन चले अधिवेशन में मजदूरों के हितों के लिए सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भविष्य की आगामी रणनीति तय किया और अगले चार साल के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी श्री शशिकांत श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं सहायक चुनाव अधिकारी विहार के प्रानेश कुमार एवं धर्मेन्द्र धारी सिंह रहे। चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कनका राव(आन्ध्र प्रदेश) कार्यवाहक अध्यक्ष लीसी जोसेफ गंभीर गंभीर चन्द्रहंस बापू जी,उपाध्यक्ष श्रीमती माया पाण्डेय(वाराणसी) , मालवीय त्रिवेदी(दिल्ली) महासचिव नीरज चौबे (विहार) उप महासचिव सुरेश बाबू,सुरेश कुमार पाटिल, सहायक महासचिव मनोज कुमार(वाराणसी), सुरेश प्रसाद, चन्द्र शेखर यादव, कुमारी गीता संगठन सचिव नगमा के लक्ष्मी, देशमुख, रविंद्र कुमार वर्मा, संजय शुक्ला ,कोषाध्यक्ष अजीत मिश्रा उप कोषाध्यक्ष मुक्ति नारायण मिश्रा सहित 9 कार्यकारिणी सदस्य भानु प्रताप सिंह, जान राव सत्यजीत, वाचस्पति मिश्रा (वाराणसी) अभिषेक निगम (वाराणसी) समीर रंजन चौधरी, पूनम कुमारी, किरण कुमारी, सत्यनारायण स्वामी , उत्कर्ष रोहिदास मोरे सहित 11राष्ट्रीय सदस्य केसर आवाहनाम, मुथैया एन के ,वेंकटरमन ,सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (वाराणसी) कांडे प्रदीप संदेश, ओम प्रकाश शर्मा (वाराणसी) अवधेश नारायण चतुर्वेदी (वाराणसी) नंदकुमार वी मानडिक ,सूर्यनाथ दुबे, रामायण पांडे ,मंजू कुमारी निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया तत्पश्चात बेल्जियम से आये पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद ब्रूनो ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके पूर्व अधिवेशन के प्रथम सत्र में रविवार को प्रदेश के स्टॉप स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय रविंद्र जायसवाल ने अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए अपील किया कि राष्ट्र के सभी मजदूर संगठन सकारात्मक सोच के साथ देश के उत्थान में सरकार की मदद करें और सभी राज्यों से आए हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत रेहड़ी पटरी ठेला ब्यवसायिक संघ के बच्चों द्वारा गणेश बन्दना व राष्ट्रीय गीत पर नृत्य कर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शशिकान्त श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अवधेश चतुर्वेदी, बाबू लाल मौर्य, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अभिषेक निगम, गीतांजलि मौर्य,सरिता सिंह,ओ पी शर्मा , रामायण पांडे,एस एन दूबे आदि ने सम्बोधित किया।

शशिकान्त श्रीवास्तव। जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks