
मुरादाबाद :भगतपुर क्षेत्र के गांव बहेड़ी फतेहपुर ओर कोटला नंगला को जोड़ने वाली सड़क कई वर्षों से टूटी पड़ी है । इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण बरसात का पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से आये दिन वाहन पलट जाते है जिससे लोगो की जानमाल का खतरा बना रहता है।
रविवार के दिन हुई भारी बरसात के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गयी और ग्रामीणों का आना जाना बंद हो गया। इस मार्ग से आसपास के गांव के लोगो का आना जाना लगा रहता है और किसानों को भी अपनी फसलों के लिए खाद बीज लेने के लिए इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है । सड़क पर जलभराव होने के कारण किसान खाद बीज भी अपने खेतों में लगाने के लिए लेने नही जा सके। क्योंकि इस मार्ग पर वाहनो को निकालने में बहुत समस्या हो रही है। यह सड़क क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव को जोड़ती है। इस सड़क का निर्माण 2015 में लोक निर्माण विभाग द्वारा सपा सरकार में कराया गया था। पांच साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क पर कार्य नही किया गया है। यह सड़क बहेड़ी फतेहपुर से होकर क्षेत्र के गांव कोटला नगला, ईलर, तुमड़िया, रोशनपुर, लालपुर बराही आदि गांव को जोड़ती है। इन सभी गांव के लोगों का निकलना इसी सड़क से होता है। सड़क टूट जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।