बीस हजार का इनामी गिरफ्तार।

बीस हजार का इनामी गिरफ्तार।
जनपद कासगंज में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन मे अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कासगंज और एस ओ जी टीम के संयुक्त अभियान में एक चार साल से फरार अभियुक्त मोनू पुत्र बीरी सिंह निवासी ग्राम माधुरी थाना सिकंदरा राऊ जनपद हाथरस जो मुअसं ६२५/१९ धारा १७४ के जो ४ साल से फरार चल रहा था,को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मोनू पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा २०,००० रुपए का इनाम घोषित बताया जाता है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा ३१५ बोर तथा ०२ जिन्दा कारतूस भी बरामद किए बताए जाते हैं
अभियुक्त पर मुअसं ६२५/१९ की धारा ३०२/२०१/१२०बी तथा मुअसं ४८५/२२के तहत तथा मुअसं १७०/२३धारा ३/२५आयुध अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं। डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks