
सभी सर्प जहरीले नही होते अतः कृपया उन्हें न मारे। सर्पदंश होने पर बिल्कुल न घबराये । कृपया किसी भी जहरीले सर्प के काट लेने पर निशान वाली जगह हाथ/पैर से थोड़ा पीछे ऊपर की ओर एक हल्का सा बन्ध (पट्टी) बांधकर पीड़ित को तुरन्त ही निकट के अस्पताल ले जायें, सर्प दंश का इलाज सिर्फ एंटीवेनम ही है। यदि आपके पास सर्प की कोई फ़ोटो हो तो मुझे मेरे इसी नंबर पर व्हाट्सअप करें । मैं सर्प की सही पहचान करने में आपकी करूँगा।
🙏सर्पदंश से मृत्यु होने पर यूपी सरकार द्वारा अब 4 लाख रूपये दिए जाते है।🙏
सर्पमित्र- डॉ आशीष त्रिपाठी