एटा ~ विभिन्न थाना पुलिस की छापामारी, लॉकडाउन के दौरान 11 अभियुक्त खाईबाड़ी करते हुए तथा जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, 10,650/- रुपये व सट्टा पर्ची, पेन, तख्ती, कार्बन लगा कागज, तास की गड्डी बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में लॉकडाउन के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों पुलिस द्वारा 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
1- थाना मिरहची
दिनांक 12.07.2020 को थाना मिरहची पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अतरंजीखेड़ा से बुरहैना जाने वाले रास्ते से चार अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी तथा मौके पर 5800 रुपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मिरहची एटा पर मु०अ०सं० 114/2020 धारा 13 जुआ एक्ट, 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1- भगवान सिंह पुत्र लालाराम निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना मिरहची एटा।
2- धर्मेंद्र पुत्र पुत्तू सिंह निवासी नगला जवाहरी थाना मिरहची एटा।
3- श्यामगोपाल पुत्र चिरंजीलाल निवासी भौकरका थाना पटौदी, गुरुग्राम,हरियाणा।
4- सज्जन सिंह पुत्र चिरंजीलाल निवासी यादगारपुर थाना मिरहची एटा।
बरामदगी
1- 5800 रुपये व ताश की गड्डी बरामद।
2- थाना सकीट
थाना सकीट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमीर सिंह मास्टर के स्कूल से चार अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी तथा मौके पर 800 रुपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सकीट एटा पर मु०अ०सं० 115/2020 धारा 13 जुआ एक्ट 188, 269 व 270 भादवि 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1- अजय पुत्र हरिशंकर निवासी पोस्तीखाना थाना सकीट एटा।
2- हरिकिशन पुत्र रामदास निवासी मोहल्ला खरा पूर्वी थाना सकीट एटा।
3- धर्मेंद्र पुत्र रामप्रकाश निवासी उपरोक्त
4- पवन पुत्र सोनपाल सिंह निवासी उपरोक्त।
बरामदगी
1- 800 रुपये तास की गड्डी बरामद।
3- थाना जैथरा
थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मदेव मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे से तीन अभियुक्तों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है तथा तीन अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जामातलाशी तथा मौके पर 4050 रुपये, सट्टा पर्ची,पेन,तख्ती, कार्बन लगा कागज बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सकीट एटा पर मु०अ०सं० 319/2020 धारा 13 जुआ एक्ट 188, 269 व 270 भादवि 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1- अंकित पुत्र रामनाथ निवासी नगला बीच थाना जैथरा एटा।
2- मुकेश पुत्र रामनिवास निवासी बाराद्वारी मंदिर के सामने,अनिल बन्दूक का घर,कस्बा व थाना जैथरा एटा।
3- गौरव पुत्र उमेश चौहान निवासी मोहल्ला पालीवाल सकीट एटा।
बरामदगी
1- 4050 रुपये
2- सट्टा पर्ची, एक पेन, तख्ती, कार्बन लगा कागज, तास की गड्डी बरामद।