होली के पावन अवसर पर काशी के चर्चित समाजसेवी डंपी तिवारी उर्फ बाबा ने वृद्ध आश्रम में माताओं को साड़ी वितरण किया ।

वाराणसी
होली के अवसर पर मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी “बाबा” के द्वारा आज वाराणसी के बृद्ध आश्रम में जाकर असहाय एवं बृद्ध माताजन को साड़ी देकर सराहनीय कार्य किया एवं उन सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया गयाडंपी तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारी संस्था कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगी है और समाज में जो भी गरीब असहाय पुरुष एवं महिलाएं होती है उनकी मदद करने का कार्य करती है।
काशी भगवान शंकर की नगरी है और भगवान शंकर के आशीर्वाद से मैं गरीबों की निरंतर सेवा कर रहा हूं।