कोरोना वायरस के बढते संक्रमण से एटा में हा-हाकार , रविवार को आकंडा पहुंचा एक सौ तिहत्तर के पार
एटा ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां समूची दुनियां के प्राणी दहशत में है तो वहीं प्रदेश के मानचित्र में अत्यधिक पिछड़े जनपद की श्रेणी में आने वाले एटा जिले के वर्तमान हालात भी कुछ ठीक से लग रहे प्रतीत नहीं हो रहे हैं ! जिले के कलेक्टर सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित समूचे जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य महकमा द्वारा जहां ऐडी चोटी का जोर लगाकर इस महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं सडकों पर उतरकर अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनमानस को सुरक्षित रखने के प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं यह देखने में आ रहा है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन जन को जीवन सुरक्षित रखने के लिए लॉक डाउन व अनलॉक-1 एवं अनलॉक-2 के दौरान सोशल डिसटेन्स व घरों से बाहर निकलने पर चेहरे पर मॉस्क पहनने एवं बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने के लिए जो जागरूकता अभियान चलाया गया उसका अक्षरशः पालन न करने के परिणाम स्वरूप कोरोना वायरस संक्रमण दिन प्रतिदिन अपने दायरे में इजाफा करते हुए बच्चे बूढे और नौजवानो व महिलाओं को अपने आगोश में जकडकर पावरफुल मुद्रा में दिखाई देता नजर आ रहा है ! आज रविवार को जिले के कस्बा अवागढ में मुहल्ला तिवारियान में नौजवान प्रियाशूं जैन सहित मुहल्ला बौहरान में युवती प्राची व व्रद्द महिला विनोद कुमारी जैन व एक पचास वर्षीय विजय तथा जिले की अलीगंज तहसील के ग्राम अगौनापुर में तिरेसठ वर्षीय वासदेव के कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पाऐ जाने के पश्चात समूचे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकंडा एक सौ तिहत्तर की संख्या को पार कर गया ! सूत्र बताते है कि यदि इस विनाशकारी महामारी के विरुद्ध जनता जनार्दन द्वारा सरकार के बताऐ गए नियमो का अक्षरशः पालन नहीं किया तो शीघ्र ही वर्तमान आकंडा दो सौ के पार ही नहीं पहुंचेगा बल्कि कोरोना वायरस संक्रमण से म्रत्यु दर में भी इजाफा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल ने जनपद के लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सोशल डिसटेन्स का अक्षरशः पालन कर घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क पहनना न भूलें ! इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि जरा सी चूक समूचे परिवार मे महामारी को निमंत्रण दे सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि हल्के से लक्षण मिलते ही अपना कोरोना परीक्षण अवश्य कराऐं ! बहराहल कोरोना वायरस के संक्रमण की जिले में होती तीव्रगति को लेकर हा -हाकार के हालात पैदा हो गए हैं ! कोरोना संक्रमण से ग्रसित होकर जिले में सरकारी आंकडे के मुताबिक अब तक लगभग आठ लोगों की मौत हो चुकी है जब कि गैर सरकारी आंकडो के मुताबिक इस संख्या के दुगुना होने के अनुमान है !