जिले की सात सम्मानित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर “नारी रत्न सम्मान “के लिए चुना

रीयल हेल्प ब्यूरो ने जिले की सात सम्मानित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर “नारी रत्न सम्मान “के लिए चुना

मैनपुरी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को मनाया जाता है इस वर्ष होली का त्योहार होने के कारण “‘रीयल हैल्प ब्यूरो राष्ट्रीय संस्था”‘ द्वारा पूरे देश की ऐसी महिलाओं को “”डिजिटल नारी रत्न सम्मान पत्र” देने की घोषणा राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं चेयरमैन तासीम अहमद के निर्देशन में की गई । ऐसी महिलाओं को नारी रत्न सम्मान देने को कहा जिन्होंने शिक्षा , समाजिक कार्यकत्रियों , पत्रकार , पशु प्रेमी, एडवोकेट , डॉक्टर , लेखक , साधु संत, ज्योतिषाचार्य, साहित्यकार एवं जो सरकारी व गैर सरकारी विभागों की ऐसी महिलाएं जो जांबाज, निडर, सशक्त एवं जनहित के कार्य में अपनी पहचान बनाई हैं । जिनमें से कुछ इस प्रकार मैनपुरी जिले की सात महिलाओं को सम्मान मिला हैं जिनमे मैनपुरी जिले की एडवोकेट रेनू सिंह कटारिया समाजसेविका, नवोदित शर्मा एसडीएम सदर ,श्रीमती नीता कटारिया प्राचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चरनगर इटावा, अलका मिश्रा संरक्षण अधिकारी , राधा शर्मा सब इंस्पेक्टर महिला थाना , कमलेश कुमारी वृद्धा आश्रम संचालिका, मधू यादव पूर्व सभा सद, शेलेन्द्री राजपूत शासकीय अधिवक्ता महिला पॉक्सो कोर्ट को भी चुना गया है । इसके अलावा गाजियाबाद की दीप्ति शर्मा एडवोकेट जो उच्च न्यायालय दिल्ली, बबीता कठेरिया इंसपेक्टर जीआरपी ग्वालियर, पत्रकार अमर उजाला की सोनम वारसी, आगरा की एडवोकेट हरजीत अरोरा ,व एडवोकेट राधा यादव औरेया की सुलह अधिकारी अनूपम जैन को चुना गया हैं । लगभग पूरे भारत में 100 से भी ज्यादा महिलाओं को डिजिटल नारी रत्न सम्मान का प्रशंशनीय पत्र दिया जा रहा है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks