हर घर ध्यान’ के तहत वृद्धाश्रम में कराया ध्यान

एटा – एटा आज दिनांक 7 मार्च 2023 एटा आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों द्वारा कासगंज रोड स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में प्रतिभागियों को ध्यान का अभ्यास कराया गया। इसे करने के बाद सभी वृद्ध अपने आपको तरोताजा महसूस कर रहे थे। आर्ट ऑफ लिविंग के जिला योग प्रशिक्षक रमेश चंद्र राजोरिया ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा सुविख्यात सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग को स्वतंत्रता के इस अमृत वर्ष में “हर-घर ध्यान” कार्यक्रम आयोजित करने का दायित्व सौंपा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था शिक्षण संस्थानों, विभिन्न कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के साथ ही प्रत्येक घर तक “ध्यान” को पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन की आवश्यकता होती है ,उसी प्रकार मन को ध्यान की आवश्यकता होती है। भारत के नागरिक मानसिक रूप से अधिक सुदृढ़ बन सकें, इसके लिए आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों द्वारा ध्यान कराने के साथ-साथ इसके महत्व को भी बताया जा रहा है। वृद्धाश्रम में रह रहे सभी सम्मानित वृद्धजन तथा कार्यकर्ता गण को आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक रमेश चंद्र राजोरिया एवं योगेश कुमार त्रिवेदी द्वारा ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास के बाद उपस्थित समस्त वृद्धजन अपने आप को बहुत ही तरोताजा अनुभव कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बहुत उत्साह के साथ अपने अपने अनुभव बताए। कार्यक्रम के समापन पर गुलाल से होली खेली गई और सभी ने आपस में एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में आश्रम की व्यवस्थापक श्रीमती मिथिलेश कुमारी व अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा। व्यवस्थापक श्रीमती मिथिलेश कुमारी जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों का धन