
एटा– थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता थाना बागवाला पुलिस द्वारा लोगों को नकली जेवरात देकर ठगी करने की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा धोखा धडी करके रुपये तथा जेवरात को चौगुना करने का झांसा देकर नकली नोट व नकली जेवर देकर ठगी करने की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 07.03.2023 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना बागवाला पर पंजीकृत *मुअसं0–56/2023 धारा 420, 489बी, 489सी भादवि* के अभियोग में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को टैम्पू स्टैण्ड करतला से समय करीब प्रातः 06.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- मुन्नालाल पुत्र टीकाराम जाटव निवासी ग्राम करतला थाना बागवाला जनपद एटा गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल :
1.प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश सिहं
2.उ0नि0 सुरेन्द्रपाल शर्मा
3.का0 898 विजयपाल
4.का0 1470 ऊधम सिहं
5.है0का0 244 राजेश बाबू थाना बागवाला एटा