
नेहा को दिल के छेद तो साक्षी को क्लब फुट से मिली निजात
एटा, । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) योजना की ब्लॉक शीतलपुर टीम चिकित्सक डॉ. रविन्द्र चौहान की पहल पर नेहा का दिल के छेद का ऑपरेशन हो सका है। ब्लॉक निधौलीकलां टीम के डॉ. इशरत और डॉ. रमेश चंद्र राजपूत की पहल पर साक्षी का क्लब फुट क्लीनिक में उपचार शुरू हुआ है।
ब्लॉक शीतलपुर आरबीएसएके टीम चिकित्सक डॉ. रविन्द्र चौहान ने बताया कि 17 वर्षीय नेहा (बदला हुआ नाम) को करीब एक वर्ष पूर्व सांस लेने में तकलीफ की समस्या हुई। उसके बाद हाथ में हल्की सनसनाहट के बाद सीने में दर्द समस्या हुई। तब उन्होंने अलीगढ़ में टेस्ट कराया। उससे पता चला कि नेहा के दिल में छेद की समस्या है, जिसके इलाज का खर्चा करीब 4-5 लाख बताया गया। वापस जनपद आकर उन्होंने नेहा को आरबीएसके के तहत इलाज की जानकारी दी। जरुरी दस्तावेजों के बाद इसी वर्ष जनवरी में जरूरी जांच की गयी। फरवरी में ही मेडिकल कॉलेज एएमयू अलीगढ़ में ऑपरेशन किया गया परिवार के सभी लोग ़खुश हैं कि उनकी बेटी को दिन के छेद की बीमारी का इलाज मिल पाया।
● एएमयू अलीगढ़ मेडिकल कालेज में नेहा का हुआ ऑपरेशन
● क्लब फुट क्लीनिक में आर्थोपेडिक सर्जन कर रहे है उपचार
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में 0 से 19 वर्ष तक के बच्चो को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाता है। योजना के तहत जन्मजात बीमारियां, शारीरिक और मानसिक कमजोरी, बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास में कमी आदि बीमारियों का उपचार होता है।
डा. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमओ, एटा।