एमडीएम बच्चों की सुविधाओं की जांच के लिए लखनऊ से आई टीम

एमडीएम बच्चों की सुविधाओं की जांच के लिए लखनऊ से आई टीम

एटा/अलीगंज, । बेसिक शिक्षा महानिदेशक लखनऊ ने बेसिक शिक्षा विभाग में चलरहे मध्यान भोजन की गुणवत्ता, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को परखने को सोमवार टीम पहुंची। अलीगंज बीआरसी केन्द्र पहुंचकर सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीआरसी केन्द्र अलीगंज में अभिलेखों सहित अन्य खामियां मिलने पर दिशा-निर्देश टीम ने दिये हैं। निरीक्षण रिपोर्ट टीम महानिदेशक को भेजेगी।

सोमवार को जनपद डायट मैनपुरी के वरिष्ठ डायट प्रवक्ता जीतपाल सिंह, डायट प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने एबीएसए कार्यालय अलीगंज, बीआरसी केन्द्र पर सुवह लगभग 9.20 पर पहुँचे। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट अलीगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय राजा का रामपुर कम्पोजिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम ने विद्यालय की साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता, अध्यापकों छात्र छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षण डायरी सहित अन्य अभिलेख देखें। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं प्रश्न कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। विद्यालय में फल वितरण, भोजन गुणवत्ता देखी। मिशन प्रेरणा कार्यक्रम की जानकारी ली। जर्जर भवन, एमडीएम की गुणवत्ता खण्ड शिक्षाधिकारी से हुई कार्रवाई, अवकाश सूचना ली। छात्र संख्या कम वाले विद्यालयों को चिन्हित किया, एमडीएम की खराब गुणवत्ता वाले विद्यालयों की सूची ली। शिक्षकविहीन विद्यालयों को भी जाना।

टीम को आधार कार्ड बनाने की मशीन कार्यलय में खराब मिली। टीम की ओर से पांच घंटे में खामियों की रिपोर्ट परियोजना कार्यालय महानिदेशक को प्रेषित की जायेगी।

निरीक्षण में बन्द पाया गया कस्तूरवा विद्यालय महानिदेशक के निर्देशन में मैनपुरी से आये डायट टीम ने अलीगंज स्थिति कस्तूरवा गांधी विद्यालय जाजलपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय बन्द पाया गया। टीम को बताया गया होली पर्व को लेकर कस्तूरवा विद्यालय का 6 मार्च से अबकाश है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks