रविवार को 4 कोरोना संक्रमित और मिले जिसमें 3 अवागढ़ कस्बा से हैं
एटा।जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172 हुई
एक्टिव केस 38,126 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
कोरोना संक्रमण से जिले में 8 मौत हो चुकी है
रविवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट्स में 4 लोगों के संक्रमित की जानकारी मिली। जिसमें 3 संक्रमित जनपद के अवागढ़ कस्वा के निवासी हैं। पॉजिटिव लोगों में 24 वर्षीय प्रियांशु जैन निवासी मोहल्ला तिवारियांन, 25 वर्षीय प्राची निवासी मोहल्ला बोहरान व 65 वर्षीय विनोद कुमारी मोहल्ला बोहरान कस्वा अवागढ़ शामिल हैं। जोकि पूर्व में निकले संक्रमित प्रमोद जैन की बेटी दमाद एवं पत्नी है जोकि पुष्पांजलि हॉस्पिटल के कोविड सेंटर आगरा में भर्ती है। साथ ही चौथा संक्रमित 50 वर्षीय विजय की ट्रेसिंग आईडीएसपी द्वारा की जा रही है।