27 वें फेडरेशन कप के लिये उत्तर प्रदेश की 16 सदस्यीय महिला पुरुष टीम घोषित

27 वें फेडरेशन कप के लिये उत्तर प्रदेश की 16 सदस्यीय महिला पुरुष टीम घोषित।

वाराणसी, 6 मार्च। आगामी 26 से 29 मार्च के बीच वाराणसी के जीवनदीप शिक्षण समूह परिसर बड़ालालपुर में आयोजित होने जा रहे 27 वें आल इन्डिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली महिला और पुरुष टीम की आज घोषणा कर दी गयी ।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और चयन समिति के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह के अनुसार मेजबान स्टेट होने के नाते उत्तर प्रदेश को हर स्टेट से दुगुना खिलाड़ी अर्थात चार की जग॔ह आठ आठ महिला और पुरुष रैंकिंग खिलाड़ियो को फेडरेशन द्वारा टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा ।
इसके अलावा पुरुष टीम में दो खिलाड़ी रिजर्व भी रख्खे गये हैं ।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने टीम घोषित करते हुये बताया कि उनकी अध्यक्षता में चयन समिति के सदस्य प्रदेश सचिव जहीर अहमद , प्रदेश उपाध्यक्ष और नेशनल अम्पायर सरदार रणवीर सिंह ,और प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा अन्तरराष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा द्वारा चयनित टीम ईस प्रकार है ।
महिला टीम =
1= कामना गुप्ता 2= रितम्भरा 3= हरियाली सिंह 4= दीपाली यादव 5= अंजलि गुप्ता 6= रेणुकाराय 7= सुमन गिनोडिया 8=रिषिता केशरी

टीम मैनेजर = रीनी श्रीवास्तव

पुरुष टीम =
1= मोहम्मद आरिफ 2= मोहम्मद शाहिद 3=फैसल खान 4= शिवदयाल यादव 5=पी0एस0 सिंहारिया 6=मोहम्मद अजहर 7= कृष्ण दयाल यादव 8= धर्म-दर्शन ।
रिजर्व खिलाड़ी= गौरव गुप्त और उम्र तनवीर

टीम मैनेजर = विनोद यादव

बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks