मिशन समाज सेवा के तत्वाधान में वृद्ध आश्रम में वृद्ध माताओं को साड़ी वितरण किया गया।
डंपी तिवारी बाबा।

वाराणसी आज दिनांक 6/3/ 2023 को होली के पावनअवसर पर मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा के द्वारा आज वाराणसी के वृद्ध आश्रम में जाकर असहाय एवं वृद्ध माताजन को साड़ी देकर उन सभी लोगों को त्यौहार की खुशी मनाने का अवसर मिला और यह एक सराहनीय कार्य किया गया एवं उन सभी वृद्ध माताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
डंपी तिवारी जी पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारी संस्था कई वर्षों से सामाजिक कार्य में लगी है और समाज में जो भी गरीब असहाय वृद्ध महिला या वृद्ध पुरुष होते हैं ऐसे में हमारी संस्था लोगों की मदद करने का काम करती है और संस्था का मुख्य उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब असहाय बेबसो की परेशानियों को दूर करना।