धूमधाम से मनाया गया फागण महोत्सव
बेलहरा, फतेहपुर
कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित प्राचीन श्री बाबा साहेब धाम में विराजमान श्री खाटू श्याम प्रभु जी का भव्य दो दिवसीय श्री श्याम फागुन महोत्सव शनिवार को भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ जहाँ पर समस्त मन्दिर को फूलों, गुब्बारों व झालरों से मनमोहक ढंग से सजाया गया वही शुक्रवार 3 मार्च को प्रातः श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया गया,जिसके बाद नगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से विराट श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा नगर भ्रमण कर मंदिर में आकर संपन्न हुई जिसमे जगह जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा किया व प्रसाद के स्टाल लगाये व भंडारे का भी आयोजन हुआ तथा शाम को श्याम मंदिर प्रांगण में सांवरिया झांकी ग्रुप कानपुर के द्वारा सुंदर सुंदर झांकियों का आयोजन कर फूलों की होली का उत्सव मनाया गया, वही दूसरे दिन 4 मार्च शनिवार को श्री श्याम परिवार बेलहरा के द्वारा माँ उजली देवी सेवा संकीर्तन ग्रुप तत्वाधान में भब्य श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें फतेहपुर के विख्यात भजन गायक आकाश गुप्ता ने श्री गणेश व श्री हनुमान वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया बाद में श्री धाम अयोध्या से आये प्रसिद्ध भजन गायक मोहित साईं ने हर ग्यारस पर बाबा मुझे खाटू आना है।![]()
जो नाम के प्रेमी है उन्हें नाम से मतलब है, हम श्याम प्रेमी है हमे श्याम से मतलब है।
जैसे स्वरचित भजनों को गाकर बाबा को रिझाया, देर रात गोंडा से आई बंकू सिस्टर्स की जोड़ी ने होली आई होली आई…. आज व्रज में होरी रे रसिया… जैसे होली की धमाल गाकर फूलों व गुलाल की होली खेलते हुए बाबा को रिझाया प्रातः आरती के साथ प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ
![]()
,इस मौके पर मुख्य रूप से आदित्य निगम, शुभम सिंह,संदीप सोनी,प्रदीप सोनी,पं प्रखर कुमार शर्मा,अरुण सिंह,भाजपा नेता सुनील सोनी, दीपू गुप्ता,राहुल जायसवाल, प्रियांशु गुप्ता,लालू,अमित,शुभम सोनी,कल्लू,रवि श्रीवास्तव व राजेश यादव के साथ हज़ारों श्याम भक्त उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बेलहरा बाराबंकी