मूक बधिर एवं दिव्यांग जनों ने मनाया होली मिलन समारोह

एटा,आज शहीद पार्क में मूक बधिर एवं दिव्यांगजनो ने एक जुट होकर होली मिलन समारोह आयोजित किया, दिव्यांग जनों ने शहीद पार्क में एकजुट होकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया ,उन्होंने कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया, फिर प्रतियोगिताओं में जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया, तत्पश्चात सभी दिव्यांग जनों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपस में सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं, होली मिलन समारोह का आयोजन एडवोकेट अमित कुमार यादव, व हरिओम गुप्ता के सानिध्य में हुआ, आयोजन में न केवल जनपद एटा बल्कि कासगंज ,अलीगढ़, हाथरस ,मैनपुरी, फर्रुखाबाद से आए दिव्यांग जनों ने भी होली मिलन समारोह में अपनी सहभागिता दी, इस अवसर पर सनी ,राहुल, मधुकर, अजय, रोहित, संजय आदि दिव्यांग उपस्थित रहे।