वी मार्ट मौल का एक और बड़ा कारनामा
रोड पर कंपनी द्वारा अलाउंस किया जा रहा है कि ₹2000 की खरीद पर एक बड़ा बैग गिफ्ट में मिलेगा
और ₹4000 की खरीदारी पर अन्य उपहार दिया जाएगा
पब्लिक को गुमराह कर कर यह अपना व्यापार बडा रहे हैं
अगर कपड़े खरीदते हैं ₹2000 की कीमत के तो एक बैग गिफ्ट में मिलेगा

अगर कोई घरेलू सामान दालचीनी चाय की पत्ती वगैरा-वगैरा तो उस पर कुछ नहीं दिया जाएगा
और रोड पर अतिक्रमण का अंबार और तेज साउंड की गति से लोग परेशान
वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज भी हो रहे हैं साउंड की आवाज से परेशान किसी के घर खुशी तो किसी के घर गम जिला अस्पताल में तरह-तरह की बीमारियों से परेशान लोग देखे जा सकते हैं
दूसरी तरफ
हाई स्कूल इंटर के एग्जाम देने वाले बच्चों को हो रही है परेशानी तेज साउंड की आवाज की आवाज से लेकर रोड के अतिक्रमण तक समस्या का अंबार