
धनबाद
सिंदरी (घनबाद):-2मार्च । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्नि टेक्निकलनकल कैंपस, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में तीसरी, राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जेयूटी रांची के सहयोग से आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया। जिसके मुख्य अतिथि थे माननीय उप-कुलपति प्रोफेसर विजय पाण्डेय, झारखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, रांची। विशेष अतिथि रहे बी. आई. टी. सिंदरी से डा. माया राय, डा. निर्मला सोरेन, प्राचार्य चास कालेज, श्री ओ. पी. सिन्हा, मैनेजमेंट सदस्य श्री़ गुरदीप सिंह।
प्रदर्शनी का उद्घाटन सुबह 11:00 बजे दीप प्रज्वलन से हुआ। कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने वैज्ञानिक डा. सी. वी. रमण को याद करते हुए स्वागत वक्तव्य दिया। माननीय उप-कुलपति महोदय ने कालेज के अथक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी में झारखण्ड राज्य के विभिन्न हाई स्कूल, पोलिटेक्नीक और कालेज के छात्रों ने प्रदर्शनी में अपने प्रोजेक्टस् के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रदर्शनी के समन्वयक डा. ए. पी. बर्णवाल रहे। एन. एस. एस. के स्वयंसेवी छात्रों ने योगदान दिया। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।