एटा न्यूज़

एटा-एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देश पर शहर मे किया जा रहा मार्च,
आगामी त्योहारों के मद्देनजर किया जा रहा पैदल गस्त,बाइक मार्च,
कोतवाली नगर प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा शहर भर में मार्च,
शहर भर में रखी गई होलिका को भी कोतवाली नगर प्रभारी ने मौके पर जाकर किया चेक,
शहर क़े पटियाली गेट चौकी क्षेत्र मे बालाजी मंदिर के पास रखी होलिका को प्रभारी निरिक्षक ने किया चैक,
होलिका दहन के समय ऊपर लगे बिजली क़े तारों कों और ऊँचा करने का बिजली विभाग को लिखा जाएगा पत्र,
बाइक गश्त दौरान शहर क़े यादवनगर,शिवसिंहपुर तिराहे,अलीगंज तिराहे,शिकोहाबाद रोड संदिग्ध व्यक्तियों को भी किया चेक,गस्त भी किया जा रहा,
बाइक,पैदल मार्च मे कोतवाली नगर प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह के साथ पटियाली गेट चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर,गोदाम चौकी प्रभारी संजय सिंह,बनगांव चौकी प्रभारी जितेंद्र गौतम, इंद्रपुरी चौकी प्रभारी जवाहर सिंह धाकडे,सुनहरी नगर चौकी प्रभारी सारस्वत,मंडी चौकी प्रभारी अनूप सिंह क़े साथ पुलिस फोर्स रहा मौजूद।।