
नशे की लत ने मेरा बेटा छीना।अब किसी का बेटा ना छिने –कौशल किशोर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री
नशा मुक्त समाज आंदोलन द्वारा की मार्मिक अपील
एटा-प्रदीप रघुनंदन के सयोजन मे भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशलकिशोर ने शहर के एक प्रतिष्ठित होटल मे नशा मुक्त समाज आन्दोलन का अलख जगाने का कार्यक्रम किया।मंत्री जी ने अपने वक्तव्य मे बडी मार्मिक अपील की।उन्होंने बताया कि नशे की लत ने उनका बेटा उनसे छीन लिया।भविष्य मे अब किसी का बेटा ना छिने इसके लिये वह आन्दोलन कर अलख जगा रहे है।जिसमे देश के प्रधानमंत्री का भी सहयोग है।वह भी सम्पूर्ण देश को नशा मुक्त देखना चाहते है।उन्होंने बताया कि नशे से स्वास्थ्य,सम्मान, धन बर्बाद होता है।वही नशे से अपराध बढते है।थाना कोर्ट कचहरी अस्पताल आदि पर सरकार का भारी व्यय होता है।इस कार्य क्रम मे अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिलाध्यक्षभाजपा संदीप जैन,राकेश गांधी पूर्व चेयरमैन, गौतम सिंह सकीट चेयर मैन के अतिरिक्त तमाम लोग मौजूद रहे।कुछ पात्र लोगो को आवास की चावी भी मंत्री द्वारा उन्हे सौपी गयी।