संयुक्त क्रन्तिकारी पत्रकार मोर्चा की पहली बैठक में कलम कारों ने भरी हुंकार

संयुक्त क्रन्तिकारी पत्रकार मोर्चा की पहली बैठक में कलम कारों ने भरी हुंकार  0 पदाधिकारियों को दिये गए मनोनयन पत्र 0      गोरखपुर। अपने गठन के बाद संयुक्त क्रांतिकारी पत्रकार मोर्चा की पहली सफल बैठक में इससे जुड़े पत्रकारों ने एकता की हुंकार भरी और पत्रकारों के सभी संगठनों से एक मंच पर आने की रजामन्दी जाहिर की।      बैठक को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने कहा कि हम सभी की एकजुटता से संगठन अपने लक्ष्य को हासिल करता आ रहा है। विशिष्ट अतिथि पद से अपने सम्बोधन में मोर्चा के प्रान्तीय अध्यक्ष व तीसरी आँख एक्सप्रेस के सम्पादक तथा ऑल इंडिया स्माल पेपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के उत्पीड़नों की बाढ़ सी आ गई है। हम इसका मुकाबला एकजुट होकर ही कर सकते हैं। बैठक का सफल संचालन करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार व भारतीय अपना समाज पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि हमारी बात तभी सुनी जाएगी जब हम सभी एकजुट होकर बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे।            बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष डॉ सतीश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि  संगठन अपने सदस्यों के हितों के प्रति संकल्पित है और नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी पदाधिकारी पत्रकारों की एकता के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।            मोर्चे की मण्डलीय बैठक में दैनिक जागरण के पत्रकार व संगठन के प्रान्तीय प्रवक्ता चतुर्भुज शुक्ला, जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र चौधरी, गुंजन यादव, विमलेश पाण्डेय, चन्द्र भूषण उपाध्याय, रविन्द्र प्रताप सिंह, धनंजय सिंह,  जिला सूचना मन्त्री गणेश जी उपाध्याय, विश्वनाथ उपाध्याय, गौरव श्रीवास्तव, अमरनाथ मिश्र, संगठन के देवरिया जिलाध्यक्ष व दैनिक जागरण के पत्रकार श्यामानन्द पाण्डेय, महेश्वर कुमार, सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार बन्धु उपस्थित थे। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह जी ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए।*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks