निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे 200 रोगियों के स्वास्थ्य का किया परीक्षण, दी निःशुल्क दवाई

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे 200 रोगियों के स्वास्थ्य का किया परीक्षण, दी निःशुल्क दवाई

आष्टा – सर्वधर्म समिति के तत्वावधान मे आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना सिंगी की अध्यक्षता मे पुराना बस स्टैंड स्थित नपा के आवासीय परिसर मे आयोजित किया गया l स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे अतिथि के रूप मे पार्षद हिफज्जर्रहमान भैया मिया, जाहिद गुड्डू, भूरू खा, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, डॉ सलीम, सईद टेलर, मोहिनी पैथोलॉजी संचालक दिनेश कुशवाह, वैशाली उपस्थित थे l इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे लगभग 200 से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण डॉ हेमंत वर्मा, डॉ आरसी गुप्ता, डॉ शाइन अंजुम, डॉ मीना सिंगी द्वारा किया गया एवं इसके उपरान्त निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी रोगियों को किया गया l शिविर की अध्यक्षता कर रही डॉ मीना सिंगी ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है। इस तरह के शिविर से मरीजों को काफी लाभ मिलता है। अभी भी लोग पैसे के अभाव में अपना समुचित परीक्षण व इलाज नहीं करा पाते। ऐसे में स्वास्थ्य शिविर से उन्हें काफी लाभ मिलता हैl शिविर के मुख्य चिकित्सक डॉ हेमंत वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य की हालत खराब है। ऐसे में बीमार लोग अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते हैं। उनके लिए हम लोगों के द्वारा निरंतर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया जाता है।
ज्यादातर लोगो को डायबीटिज की बीमारी हो रही है हमे अपने खानपान में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है हमें स्वच्छ रहना चाहिये मच्छरो से बचने के लिए आस पास गंदा पानी न जमा होने दे और मच्छरदानी लगाकर सोए। हम सब को हमारा रीवा स्वच्छ रीवा अभियान से जुडकर अपने आसपास की गंदगी को दूर करना। चाहिये ज्यादातर बीमारियॉ गंदगी से होती है l सर्वधर्म समिति के सदस्य अजमतउल्ला खा, पत्रकार किरण रांका, जहूर मंसूरी, डॉ शाइन अंजुम, कवि अतुल जैन सुराणा, जुनैद बैग, कविता निखार, ऋचा गुलवानी ने उपस्थित सभी चिकित्सकों का स्वागत सम्मान कियाl

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks