आठ से 10 अप्रैल तक रामदेव सिखाएंगे योग
● पतंजलि योगपीठ के 30 योग प्रचारक पहुंचे कासगंज

● शहर के बारह पत्थर मैदान पर लगेगा योग शिविर
कासगंज, । शहर के बारह पत्थर मैदान में आठ से 18 अप्रैल तक लगने वाले योग शिविर को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से 30 योग प्रचारक शहर व आसपास के जनपदों में लोगों से मिलकर शिविर में भाग लेने के लिए कह रहे हैं।
रविवार को पतंजलि योगपीठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अनिल सिक्का ने बताया कि योग गुरु स्वामी रामदेव शहर में आठ अप्रैल से तीन दिन लोगों को योग सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ के द्वारा आयोजित योग शिविर निशुल्क है। शिविर प्रचार-प्रसार के लिए शहर को चार भागों में बांटा गया है। इन सभी चार भागों में पतंजलि पीठ के कार्यकर्ता अलग-अलग टीमें बनाकर प्रचार में जुटे हुए हैं। राज्य कार्यकारिणी सदस्य जेसी चतुर्वेदी, राज्य प्रभारी सुनील शास्त्रत्त्ी, किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी दयाशंकर, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी विपिन व अन्य प्रचारक प्रचार में जुटे हैं।