
एटा 26 फरवरी ।विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि गोवंश को लेकर मेरी कई वार्ता पूर्व में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा से हुई थी।मैंने उनसे शहर में घूम रहे गोवंश को लेकर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि भदवास में गौशाला का निमार्ण हो रहा है लेकिन अब तो निर्माण भी हो गया जिलाधिकारी महोदय द्वारा उद्घाटन भी हो गया लेकिन गोवंश अभी भी शहर में सड़कों पर ही है लेकिन गोवंश को आज तक गौशाला नहीं पहुंचाया गया जो काफी चिंता का विषय है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी महाराज गोवंश को लेकर काफी चिंतित हैं उन्होंने काफी बजट भी दिया लेकिन उसके बावजूद भी गोवंश की दुर्दशा एटा शहर में देखने को मिल रही है। जबकि गोवंशो की सुरक्षा की वजह से ही सरकार दुबारा सत्ता में आयी जबकि विपक्ष खूब चिल्लाया गोवंश को लेकर लेकिन फिर भी जनता जनार्दन ने सरकार पर भरोसा किया लेकिन कुछ अधिकारी कर्मचारी सरकार की नीतियों पर पलीता लगाने में लगे हुए हैं जोकि जनता के सामने सरकार की छवि को खराब करने में जुटे हुए हैं इसीलिए गोवंश सड़कों पर आज भी नजर आ रहा है जिसके कारण बहुत से गोवंश एक्सीडेंट में मौत के मुंह में समा गए तथा बहुत से चुटैल तथा भूखे के प्यासे हुए शहरों में घूम रहे हैं। जो कि काफी चिंता का विषय है मेरा जनपद के माननीय से भी निवेदन है कि वह भी इस प्रकरण को गंभीरता से लें तथा गोवंश को सुरक्षित कराएं जबकि सरकार ने काफी बजट भी कर दिया है गोवंश के लिए फिर भी यह अनाथ हैं आज भी।
श्री चौहान ने कहाँ कि हमारे कार्यकर्ता जब भी फोन करते हैं गोवंश को लेकर तो उनको कोई ना कोई बहाना बता दिया जाता है तथा कहा जाता है कि यह शहर के अंदर है इसको नगर पालिका ईओ साहब देखेंगे तथा यह शहर के बाहर है इसको BDO साहब देखेंगे और यह शहर के वाहर भीतर के चक्कर में गोवंश मौत के मुंह में समा जाते हैं। मेरा शासन और प्रशासन से अनुरोध है कि गोवंश को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए इनकी सुरक्षा का प्रबंध किया जाए।