कोरोना वायरस के बढते संक्रमण एटा में हा – हाकार
मीडिया से आंख मिचौनी का खेल रहा है स्वास्थ्य विभाग
सीएमओ के रिटायर होने की तिथि नजदीक देख कुछ अधीनस्थ हुऐ बे-लगाम
एटा ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां समूची दुनियां के प्राणी दहशत में है तो वहीं प्रदेश के मानचित्र में अत्यधिक पिछड़े जनपद की श्रेणी में आने वाले एटा जिले के वर्तमान हालात भी कुछ ठीक से लग रहे प्रतीत नहीं हो रहे हैं ! जिले के कलेक्टर सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित समूचे जिला प्रशासन द्वारा जहां ऐडी चोटी का जोर लगाकर इस महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं सडकों पर उतरकर अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनमानस को सुरक्षित रखने के प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं यह देखने में आ रहा है कि वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल के रिटायर होने की तिथि 31 जुलाई नजदीक आते आते उनके अधीन कार्य करने वाले कुछ लोग बे-लगाम होकर इस महामारी की असलीयत को लेकर जिले की मीडिया से आंख मिचौनी का खेल खेल रहे हैं ! क्योंकि जिले में प्रतिदिन कोविड-19 की अपडेट को सही खुलासा न करते हुए प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपलोड नहीं किया जा रहा है, मीडिया के लोग स्वंय जब अपने सूत्रों से कोविड-19 से जुडी खबरों का सकंलन कर सोशल साइट पर प्रकाशित कर देतें है तब कहीं जाकर स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्णी नींद से जाग पाता है ! बहराहल कोरोना वायरस के संक्रमण की जिले में होती तीव्रगति को लेकर हा -हाकार के हालात पैदा हो गए हैं ! जिले में सक्रंमित मरीजों की संख्या शीघ्र ही दो सैकडा को पार करती नजर आ रही है , कोरोना संक्रमण से ग्रसित होकर जिले में सरकारी आंकडे के मुताबिक अब तक लगभग आठ लोगों की मौत हो चुकी है जब कि गैर सरकारी आंकडो के मुताबिक इस संख्या के दुगुना होने के अनुमान है ! आज शनिवार को जहां तीन पीएसी के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वही एक व्यक्ति कोतवाली नगर के पीछे वाली गली तो एक व्यक्ति ग्राम सोंहार में पॉजिटिव पाया गया है !