एटा कोरोना ब्रेकिंग़
*मृतक महिला की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव*
जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस अब कल होगा मृतक महिला का पोस्ट मॉर्टम
कोरोना की आशंका के चलते कल डॉक्टरों ने किया था मृत महिला का पोस्ट मार्टम करने से इन्कार
एटा जनपद से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया मृतक महिला का कोरोना टेस्ट निकला निगेटिव
महिला की कल एटा में हुई थी मौत,पर एटा के डॉक्टरों ने कोरोना की आशंका के चलते महिला का पोस्ट मार्टम करने से किया था इन्कार
मृतक महिला का जलने के बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में चला था इलाज। उसके बाद वो एटा आ गयी थी।
एटा के डॉक्टरों का कहना था कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित है और वहाँ कोरोना के कई मरीज भी भर्ती हैं इसलिए इसको कोरोना संक्रमित होने की संभावना है।
एटा के सीएमओ डॉ0 अजय अग्रवाल ने कहा था कि यदि मृतक महिला कोरोना पॉज़िटिव पाई जाती है तो इसके पूरे परिवार को क्वारनटाइन करके कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा।
महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जिला प्रशाशन ने ली राहत की सांस। अब कल मृतक महिला का किया जाएगा पोस्टमॉर्टम।
मृतक महिला का शव एटा पोस्ट मॉर्टम ग्रह पर फ्रीजर में रखा हुआ है।
एटा में अबतक 120 लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच,सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं।
*आज 24 लोगों के कोरोना जांच के सेम्पल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजी गई हैं जिनकीं रिपोर्ट कल आएगी*