
एटा,नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में दो पर रिपोर्ट दर्ज, रिपोर्ट योगेश मुदगलअलीगंज – नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में आखिरकार दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई। महिला सहित दो आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के बाद युवा लगाकर शिकायत करने कोतवाली पहुंच रहे है। रूपये वापसी, कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।
कोतवाली अलीगंज के गांव नगला मधई निवासी नेपाल सिंह पुत्र धर्म सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अलीगंज में लोकवाणी केंद्र चलाते हैं। आरोपी रूबी शाक्य निवासी अगौनापुर, आजम खां निवासी मोहल्ला काजी अलीगंज आते थे और युवाओं से नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने लगे। पीड़ित भी आरोपी के झांसे में आ गया था। आरोप है कि आजम खां एनजीओ चलाता था साथी के साथ मिलकर स्वास्थ्य सखी, सुपरवाइजर, जल निगम में ऑपरेटर की नौकरी दिलवाने के नाम पर युवाओं को फंसाया था और रूपये लिए थे। कई युवाओं से रूपये लेकर दोनों भाग गए है। नौकरी के नाम पर युवाओं से तीस से 70 हजार रूपये लेते थे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आजम बोला मुझे फंसाया जा रहा अलीगंज। दूसरी तरफ आरोपी बनाया गया आजम खां भी बयान सामने आया है। उसका कहना है कि वह सिर्फ एनजीओ चलाता है। उसे सिर्फ फंसाया जा रहा है। रूपये तीन लोगों ने लिए थे। एक युवक की पहुंचकर काफी ऊपर तक है वह भी उसमें शामिल है। उन्होने किसी तरह से रूपया नहीं किया है।
मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में आजम खां, रूबी शाक्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।
प्रेमपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी अलीगंज एटा।