एटा आ रही बरातियों से भरी बस बनी आग का गोला, शीशे तोड़कर कूदे

एटा आ रही बरातियों से भरी बस बनी आग का गोला, शीशे तोड़कर कूदे, रिपोर्ट योगेश मुदगल

अकराबाद (अलीगढ़), संवाददाता। थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे नानऊ ओवरब्रिज पर मंगलवार की शाम खुर्जा से बारात लेकर एटा जा रही बस में अचानक आग लगने से बारातियों में चीख-पुकार मच गई। आनन फानन बारातियों ने बस के शीशे तोड़े और कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। शॉर्ट शर्किट के चलते बस में आग लगने की बात सामने गई।
बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव देवराला निवासी सुखवीर सिंह के बेटे लवकुश की बारात मंगलवार को बस द्वारा जनपद एटा के गांव बरोलिया जा रही थी। शाम को बारात की बस जैसे ही रास्ते में कोतवाली अकराबाद क्षेत्र में नेशनल हाईवे नानऊ ओवरब्रिज पर पहुंची तभी इंजन से धूंआ उठा, धूंआ उठता देख ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक लिया। इसी बीच बस में से आग की लपटें उठने लगीं। इसे देख बस में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। बारातियों ने बस के शीशे तोड़े और बस से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ देर के लिए ओवरब्रिज पर अफरा तफरी मच गई। बस में आग की लपटें देखकर अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहनों को पीछे मोड़ लिया। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई।
बस के साथ जा रहे दूल्हे के चाचा राजकुमार व फोटोग्राफर राहुल ने बताया है कि बस में लगभग 27 लोग सवार थे। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस से कूदते समय कुछ लोगों के मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर कोतवाली से इंसपेक्टर एमपी सिंह थाना व चौकियों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। इधर, सूचना पर अलीगढ़ से पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks