सिजेंटा कंपनी के द्धारा किसान गोष्ठी का आयोजन विनोद कुमार पटवा बीज भंडार मोतीगंज मे किया गया

गोंडा मोतीगंज:- किसान गोष्ठी का आयोजन विनोद कुमार पटवा बीज भंडार मोतीगंज किसानों की उपस्थिति में इसमें सिजेंटा कंपनी के प्रदेश रीजनल मैनेजर त्रिलोचन सिंह व कंपनी के टी एम मयूर श्रीवास्तव एवं जनपद के फील्ड आफिसर सत्येंद्र ओझा व घनश्याम सिंह व मोतीगंज ग्राम सभा क्षेत्र के सभी किसान लगभग 300 की संख्या में किसान मौजूद रहे !जिसमें कंपनी के कई उत्पाद जैसे-कैपकेडिस, वर्ताको, फ्लेक्सी, थाओन्यूट्री, अमिस्टार टाप, आदि उत्पादों की जानकारी गन्ने में बुवाई से कटाई तक की जानकारी व समाधान किसानों को विधिपूर्वक दिया गया!