झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के दौरान ली महिला की जान दावा था नॉर्मल डिलीवरी का

 

मुरादाबाद  : ग्राम पंचायत सरकड़ा खास, जाटों वाली मिलक, जनपद मुरादाबाद थाना मूंढापांडे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला की डिलीवरी ऑपरेशन के समय मौत हो गई, बतलाया गया है के बृजेश निवासी सरकड़ा खा जाटों वाली मिलक का रहने वाला है, जिसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, उसकी पत्नी को आज सुबह गर्व का दर्द होने पर वह अवैध रूप से चल रहे लाइफ लाइन हॉस्पिटल करनपुर मे उपचार के लिए लेकर गया, झोलाछाप डॉक्टर रफत ने बतलाया के आपकी पत्नी की डिलीवरी नॉर्मल नहीं हो सकती, इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा, और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित आपको सोंपा जाएगा बृजेश और उसके परिजनों ने ऑपरेशन के लिए हां कर दिया, मगर ऑपरेशन के दौरान ही जच्चा महिला की मौत हो गई,और बच्चे को सुरक्षित पिता को सौंप दिया गया, आपको बतलादें के स्वास्थ्य विभाग के कई छापे लगने के बाद भी यह लाइफ लाइन हॉस्पिटल बंद नहीं किया गया, जिसके चलते कई बार इस हॉस्पिटल की गलत उपचार की खबरें भी लग चुकी हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ,और आज एक महिला की उपचार के दौरान जान चली गई, इस हॉस्पिटल का संचालक रफत एक झोलाछाप डॉक्टर है,और आए दिन गलत उपचार की शिकायतें मिलती रहती हैं, आखिर कब परेशान लोगों को ऐसे झोलाछाप डॉक्टर एवं अवैध रूप से संचालन हॉस्पिटलों से छुटकारा मिलेगा, क्या स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्यवाही करने से असमर्थ है, या फिर स्वास्थ्य विभाग लापरवाह हो चुका है

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks