
मुरादाबाद जनपद के मूढा़ंपाडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे भदासना मोड़ के पास यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया था जब रामपुर दिशा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर कार ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से बाइक पर बैठी महिला और चालक टक्कर लगने से गंभीर रूप से चोटिल हो गए फोर व्हीलर कार चालक ने बाइक को 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया फिर बीच हाईवे पर ही कार को लोक कर चालक छोड़कर फरार हो गया सूचना पाकर मौके पर मूंढापांडे थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह बाहरी पुलिस बल के साथ सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मुरादाबाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है और दोनों वाहनों को पुलिस ने क्रेन की मदद से बीच रोड पर से हटा कर हिरासत में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है,, बताया जा रहा है बाइक सवार घायल व्यक्ति मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के दौड़ बाग गांव के रहने वाले हैं और रामपुर दिशा की ओर से आ रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।