राजेश कुमार शास्त्री
करीब दर्जनभर शराब भटियों को तोड़कर 5 कुंटल लहंन नष्ट किया गया

सिद्धार्थनगर । जनपद के थाना कठेला समयमाता पुलिस नें अवैध शराब निर्माण हेतु बनाई गई करीब दर्जनभर भट्ठियों को तोड़कर करीब 05 कुन्तल लहन नष्ट किया ।
प्राप्त सूचना के मुताबिक अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिये चलाये जा अभियान के क्रम में तथा आगामी त्यौहार होली, शब-ए-बारात को ध्यान में रखते हुए सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर जयराम, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण एवं संतोष कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कठेला समय माता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय प्रताप यादव उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव उपनिरीक्षक अजय कुमार एवं थाने के अन्य पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र ग्राम लालपुर व बाला नगर में अवैध दारू निर्माण व विक्रय के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत उपरोक्त गांव पहुंचकर गांव आबादी से करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर नदी जंगल के किनारे अति दुर्गम स्थान पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया नदी जंगल के किनारे अवैध शराब निर्माण हेतु बनाई गई करीब दर्जनभर शराब भटियों को तोड़कर करीब 5 कुंटल लहंन नष्ट किया गया ।