अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के विशेष अवसर पर लीवर की सामान्य शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के विशेष अवसर पर लीवर की सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।

मनोविज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी के संयोजन में विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के विशेष अवसर पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया गया । प्रथम सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के परीक्षा नियंत्रक प्रो. बंशीधर पांडे ने मातृभाषा के महत्व, इससे जुड़े मिथकों तथा इसके वास्तविक अर्थ के बारे में विस्तार से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक एवं संकाय अध्यक्ष, छात्र कल्याण संकाय प्रो. के. के. सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों एवं स्वयंसेवकों से अपेक्षित सेवा कार्यों के साथ ही साथ मातृभाषा के ऐतिहासिक एवं व्यावहारिक महत्व पर प्रकाश डाला । अपने वक्तव्य में मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रश्मि सिंह ने इस बात पर खेद व्यक्त किया की कहीं ना कहीं हम सब ने अपनी मातृभाषा के साथ न्याय नहीं किया है, शायद यही वजह है कि आज हमें इसे एक दिवस के रूप में मनाना पड़ रहा है। मनोविज्ञान विभाग की आचार्या प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने कुछ महापुरुषों एवं राजनेताओं का उदाहरण देते हुए मातृभाषा में की जाने वाली अभिव्यक्ति के प्रभाव की तरफ स्वयंसेवकों का ध्यान केंद्रित किया । डॉ. प्रतिभा सिंह, सह आचार्य, मनोविज्ञान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने के ऐतिहासिक निर्णय के पक्ष में अपनी बात रखी। कार्यक्रम अधिकारी, डॉ दुर्गेश कुमार उपाध्याय इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन एवं संचालन स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया। तदोपरांत, स्वयंसेवकों की तरफ से काव्य-पाठ, भाषण, एवं वाद-विवाद विधाओं में सहभागिता की गई। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों के द्वारा निर्मित अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विषय पर आधारित पोस्टर्स के साथ सभी स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर तथा परिसर के बाहर रैली के माध्यम से जन-जागरूकता का प्रयास किया ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks