डीएम, एसएसपी ने क्षेत्र भ्रमण कर लाॅकडाउन का लिया जायजा

डीएम, एसएसपी ने क्षेत्र भ्रमण कर लाॅकडाउन का लिया जायजा

लाॅकडाउन के दौरान अनावश्यक घूम रहे लोगों के वाहनों के काटे गए चालान

एटा। कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण को दृष्टिगत शासन द्वारा लगाए गए 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई की प्रातः 05 बजे तक अवधि तक लाॅकडाउन को दृष्टिगत डीएम सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने शहर में भ्रमण कर जायजा लिया। डीएम, एसएसपी ने इस दौरान जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड, घण्टाघर, माया पैलेस चैराहा आदि स्थानों पर भ्रमण कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को लाॅकडाउन का पालन करने की हिदायत दी।

डीएम, एसएसपी ने इस दौरान माया पैलेस चैराहे पर लाॅकडाउन के दौरान अनावश्यक एवं बेबजह चल रहे वाहनों के चालान कटवाए। वाहन स्वामियों को निर्देश दिए कि कोराना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए लाॅकडाउन के दौरान घर में ही रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। बिना मास्क के घूम रहे कुछ व्यक्तियों, महिलाओं को डीएम, एसएसपी ने मास्क भी वितरित कर नियमित रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम सदर अबुल कलाम, एएसडीएम एसपी वर्मा, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, टीएसआई बचान सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks