कासगंज जनपद ब्रेकिंग कासगंज जनपद के अंतर्गत आने वाले शहर एवं कस्बा लॉकडाउन के तहत रहे पूरी तरह बंद दिखाई दिया बंद का पूरा असर वही इसी कड़ी में गंजडुंडवारा पटियाली दरियावगंज सहावर अमापुर मोहनपुर सोरों आदि जगहों पर भी दिखाई दिया बंद का असर बाजार रहे पूर्णतया बंद प्रशासन भी दिखाई दिया मशक्कत करते हुए। नगर पालिका की गाड़ीभी एलाउंसमेंट लगातार कर रही है जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा आपको बताते चलें योगी जी के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार 3 दिन का समय लॉकडाउन के लिए लिया गया है आम जनमानस ने इस लोक डाउन की गंभीरता समझने की कोशिश की है एवं इस ला क डाउन की सराहना भी की है कोरोना महामारी को बढ़ते देखते हुए लॉकडाउन की अति आवश्यकता महसूस भी की है
ज्यादातर लोगों ने शुरुआती लॉक डॉन का दिन अपने अपने घरों में बिताया