श्री गजानन महाराज प्रगट दिन सांस्कृतिक महोत्सव पुना में पधारे गुजरात के प्रसिद्ध कथाकार स्वामीजी श्री नर्मदानंद जी

पुना – महाराष्ट्र के संत श्रेष्ठ सद्गुरु श्री गजानन महाराज प्रगट दिन निमित्त, पुना में गजानन महाराज प्रतिष्ठान आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव मे प्रथम दिवस कार्यक्रम में गुजरात के प्रसिद्ध कथाकार माँ नर्मदा जी के उत्तर तट कोटेश्वर महादेव मंदिर आश्रम से ,पु. स्वामीजी श्री नर्मदानंद जी महाराज का आगमन हुआ।
गुरु ब्रम्ह रूप जानो ,शिव का स्वरूप मानो इस विषय पर स्वामीजीने अपने मधुर वाणी से सत्संग करके सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया । सदगुरु प्रती भक्ती,सद्गुरू कृपा और सद्गुरू का आशीर्वाद हमें कैसे प्राप्त होता है यह स्वामीजीने अपने सुंदर विचारों से प्रकाशित किया। यह सत्संग सुनने के लिए,भक्तों की भारी भीड उमाडी थी। सत्संग पश्चात मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्वामीजी का सन्मान किया गया।