
हरदोई।जिले के एक गांव में तीन साल की मासूम से बलात्कार करने वाला 40 वर्षीय आरोपी पकड़ा गया है।इसको पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं।पुलिस जब बलात्कारी को पकड़ने के बाद की गाड़ी में बैठा रही थी,उसी दौरान उसने पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगा।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया और गोली उसके पैर में लगी।इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची।घटना जिले के मल्लावा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 40 वर्षीय मुकद्दर अपने पड़ोसी के घर की दीवार फांदकर अंदर आ गया और तीन साल की मासूम के साथ बलात्कार किया था।मुकद्दर ने घटना को उस समय अंजाम दिया था,जब बच्ची घर पर अपनी दो बहनों के साथ मौजूद थी।बच्ची के रोने पर उसकी बड़ी बहनें जाग गईं। बच्चियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर पकड़े जाने के डर से मुकद्दर वहां से भाग निकला।बच्चियों ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी।बच्ची के माता-पिता खेत में काम करने गए थे।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्दर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया था। इसके बाद मुकद्दर को पकड़ने के लिए सर्च टीमें बनाई।
पुलिस के मुताबिक मुकद्दर को राघोपुर कन्नौज बार्डर के पास पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया।पुलिस की गाड़ी में बैठाने के दौरान उसने पुलिसकर्मी की सरकारी राइफल छीन ली और भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया।जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की ओर से चलाई गोली आरोपी बाएं पैर में जा लगी।इससे वह घायल हो गया और जमीन पर जा गिरा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मामले पर एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी मुकद्दर को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसने पुलिस टीम पर हमला किया था।इस दौरान पुलिस की चलाई गोली से वह घायल हो गया है।आरोपी का अस्पताल में इलाज जारी है।
एसपी के मुताबिक आरोपी मुकद्दर आदतन अपराधी है।उस पर पहले ही कई मुकदमें दर्ज हुए हैं।वह पहले भी जेल जा चुका है।आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बच्ची का इलाज भी अस्पताल में जारी है।मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।